शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty will make remake of angur with shahrukh khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (15:05 IST)

शाहरुख खान के साथ 'अंगूर' का रीमेक बनाना चाहते थे रोहित शेट्टी, इस वजह से नहीं बन पाई यह फिल्म

शाहरुख खान के साथ 'अंगूर' का रीमेक बनाना चाहते थे रोहित शेट्टी, इस वजह से नहीं बन पाई यह फिल्म - rohit shetty will make remake of angur with shahrukh khan
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने पणजी में भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान बताया कि वह गुलजार साहब की सुपरहिट फिल्म 'अंगूर' का रीमेक बनाना चाहते थे। उन्होंने शाहरुख खान को 'अंगूर' के रीमेक के लिए राजी भी कर लिया था।

 
रोहित शेट्टी ने कहा, साल में मैंने गुलजार साहब की फिल्म अंगूर के रीमेक की तैयारी की थी। मैंने कुछ यंग एक्टर्स को ध्यान में रखकर अंगूर की स्क्रिप्ट लिख ली थी। उसी समय मेरे पास शाहरुख खान आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने की बात की। 
मैंने शाहरुख को अंगूर की स्क्रिप्ट दिखाई तो वह फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गए क्योंकि अंगूर शाहरुख की मां की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है।
 
रोहित शेट्ठी ने कहा, कुछ दिनों बाद मेरे पास चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी आई, मुझे चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट इतनी ज्यादा पसंद आई कि मैंने 'अंगूर' को ड्राप करने का मन बना लिया। शाहरुख के पास गया कि अब मैं उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाऊंगा, मुझे लग रहा था कि शाहरुख मुझे इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगे, क्योंकि वह अंगूर के लिए राजी हुए थे।

जब मैंने चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी शाहरुख को सुनाई तो वह तुरंत मान गए और उसी समय अंगूर का काम रुक गया और अब तक रुका हुआ है। मैं अंगूर का रीमेक जरूर बनाऊंगा, लेकिन अभी नहीं, बल्कि आराम से, जब बनाऊंगा तब मैं अनाउंसमेंट भी करूंगा। यदि अभी कह दूंगा तो प्रेस वाले लिख देंगे कि रोहित की नेक्स्ट फिल्म अंगूर होगी।
 
रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' बना रहे हैं। 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
कमांडो 3 : फिल्म समीक्षा