• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ragini mms returns 2 sunny leone starrer song hello ji release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (16:44 IST)

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का गाना 'हैलो जी' हुआ रिलीज, सनी लियोनी की दिलकश अदाओं ने मचाया तहलका

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का गाना 'हैलो जी' हुआ रिलीज, सनी लियोनी की दिलकश अदाओं ने मचाया तहलका - ragini mms returns 2 sunny leone starrer song hello ji release
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी एक बार फिर से रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं। अब इस सीरीज से जुड़ा एक गाना 'हैलो जी' रिलीज हो चुका है। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 का यह गाना सनी लियोनी पर फिल्माया गया है।


इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में सनी का लुक काफी कमाल का लग रहा है। सनी लियोन पर फिल्माया गया यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
 
इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है। उनके अलावा इस गाने में कनिका कपूर ने भी अपनी आवाज दी है। सनी लियोनी के इस डांस वीडियो ने धूम मचा दी है।

'हैलो जी' गाने में सनी लियोनी के डांस परफॉर्मेंस की बात करें तो उनकी बेबी डॉल वाला इमेज एक बार फिर उभरकर सामने आई हैं। गाने में सनी जहां अपने हॉट पोज के साथ सबकी धड़कनें तेज करती दिख रही हैं। वहीं गाने के बोल के साथ बदलते उनके कैजुअल डांस स्टैप और लुक लोगों का दिल जीत रहे हैं।
 
'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' जल्द ही रिलीज होगी। यह दूसरा सीजन होगा। इस सीजन में वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल नजर आएंगे। एकता कपूर की यह सीरीज उनकी इस नाम से आधारित फिल्मों पर ही है। एकता कपूर ने 2011 में रागिनी एमएमएस और 2014 में रागिनी एमएमएस 2 बनाई थी, जिसमें सनी लियोनी लीड रोल में थीं।
ये भी पढ़ें
अगली बार Auto धीरे चलाना : 3 शराबियों का Joke खूब हंसाएगा आपको