मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सलमान खान करेंगे शुद्धि!
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (07:34 IST)

सलमान खान करेंगे शुद्धि!

Salman Khan To Play The Lead In Brother Sohail Khans Film Shuddhi!  |सलमान खान करेंगे शुद्धि!
शुद्धि नामक फिल्म याद है आपको? करण जौहर ने बहुत पहले इस नाम की फिल्म बनाने की घोषणा की थी। रितिक रोशन और करीना कपूर खान को लेकर। उस दौरान रितिक रोशन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। रितिक बाहर हुए तो करीना ने भी बाहर होने में देर नहीं लगाई। 
 
करण ने फिल्म को नाक का सवाल बना डाला। उन्होंने रितिक की जगह सलमान खान को लेने की घोषणा कर डाली। लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो पाई और सलमान खान भी फिल्म से अलग हो गए। 
 
करण ने अभी भी हार नहीं मानी। अपने चेलों वरुण धवन और आलिया भट्ट को उन्होंने इस फिल्म में लिया। अब लगा कि ये दोनों तो फिल्म छोड़ कर जाएंगे नहीं और फिल्म बन कर रहेगी, लेकिन न जाने क्या हुआ? फिल्म बनी ही नहीं। अब तो करण शुद्धि के बारे में शायद बात करना भी पसंद नहीं करें। 
 
इसी बीच खबर आई है कि शुद्धि नामक फिल्म सलमान को लेकर फिर शुरू हो सकती है। सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने यह टाइटल रजिस्टर्ड करवाया है और वे सलमान को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
टाइटल शुद्धि हो सकता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि फिल्म की कहानी भी वही हो। यह शुद्धि करण वाली शुद्धि से अलग हो सकती है। वक्त आने पर और जानकारी सामने आएगी। 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू करेंगी संजय लीला भंसाली की फिल्म!