मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tusshar kapoor bought the rights of akshay kumar starrer laxmmi bomb in 2013
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (07:01 IST)

तुषार कपूर ने 2013 में खरीदे थे अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' के राइट्स

तुषार कपूर ने 2013 में खरीदे थे अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' के राइट्स - tusshar kapoor bought the rights of akshay kumar starrer laxmmi bomb in 2013
बॉलीवुड एक्टण तुषार कपूर ने अपना प्रोडक्शन वेंचर लॉन्च किया है और इसकी पहली फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' है। यह फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म कंचना का हिन्दी रीमेक है।

तुषार कपूर ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के राइट्स 2013 में ही खरीद लिए थे। तुषार कपूर ने कहा कि यह कुछ अपनी फेवरिट चीज के लिए काम करने जैसा है। मैं कई साल से इस फिल्म से जुड़ा हुआ हूं। 
 
मैंने साल 2013 में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे, इसलिए आप इसे पेंशन प्रोजेक्ट कह सकते हैं। एक प्रोड्यूसर के तौर पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' मेरी पहली फिल्म है और मुझे बेहतरीन टीम मिली है। 
 
तुषार ने कहा कि अक्षय सर इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं और यह एक सपने के पूरे होने जैसा है कि आप अपने प्रोडक्शन की शुरुआत इतने बड़े सितारे के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म का सब्जेक्ट हमेशा से मेरा फेवरिट रहा है। मैं अपने उत्साह को शब्दों में नहीं बता सकता हूं।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान और अजय देवगन को लेकर कही यह बात