शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan says my father salim khan told me not to take stress about dabangg 3
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:35 IST)

दबंग 3 देखकर सलीम खान बेटे सलमान को बोले- फिल्म को भूल जाओ

दबंग 3 देखकर सलीम खान बेटे सलमान को बोले- फिल्म को भूल जाओ - salman khan says my father salim khan told me not to take stress about dabangg 3
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही 'दबंग 3' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं सलमान खान भी अपनी हिट फेंचाइजी की दबंग की तीसरी फिल्म दबंग 3 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 
सलमान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान ने उन्हें दबंग 3 को लेकर खास सलाह दी है। सलीन खान ने सलमान को इस फिल्म के लिए टेंशन ना लेने के लिए कहा है।
 
खबरों के अनुसार सलमान ने कहा कि 'मेरे पापा हमारी फिल्मों को लेकर काफी क्रिटिकल रहते हैं। ज्यादातर वो हमें फिल्मों को लेकर सीधे-सीधे बोल देते हैं कि ये फिल्म चली गई बेटा इसके बारे में भूल जाओ। ऐसे ही कुछ शब्द उन्होंने दबंग 3 के लिए भी बोले लेकिन पॉजिटिव मेनर में।' 
 
सलमान ने कहा कि पिता ने कहा कि इसके बारे में भूल जाओ टेंशन मत लो। इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत आने दो। अपनी दूसरी फिल्मों के लिए मेहनत करो।
 
बता दें कि 'दबंग 3' में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर भी लीड रोल में हैं। सई इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है। यह सलमान खान की पहली बहुभाषी फिल्म होगी। 
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को पूरा हुआ 1 साल, सोशल मीडिया पर यूं दी एक-दूसरे को बधाई