रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shriya Saran, Andrei Koscheev, marriage, leaked photo
Written By

श्रेया सरन की शादी के फोटो हुए लीक

श्रेया सरन
श्रेया सरन शादी करने वाली हैं ये खबर तो महीनों पहले ही आ गई थी, लेकिन न जाने क्यूं श्रेया इस बात को छिपाना चाहती थीं। वे और उनकी मां लगातार इस बात का खंडन करते रहे। 
 
शादी भी उन्होंने गुपचुप तरीके से 12 मार्च को अपने लोखंडवाला स्थित घर पर कर ली जिसमें कुछ ही लोग मौजूद थे। यह शादी हिंदी रिति-रिवाज से हुई। 


 
श्रेया के पति का नाम आंद्रेई कोसचीव है। वे राष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी हैं और मास्को में उनकी रेस्तरां की चेन है। इस रशियन पति के साथ शादी के कुछ फोटो लीक हो गए और श्रेया की शादी की बात सामने आ गई। 
ये भी पढ़ें
कॉमेडी किंग कपिल के साथ नज़र आ सकती हैं भारती सिंह