न खान न कुमार... फिर भी सोनू के टीटू की स्वीटी सौ करोड़ पार
सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में साबित करती हैं कि फिल्म को चलाने के लिए जरूरी नहीं है कि इसमें खान या कुमार जैसे सुपरस्टार्स हों, केवल कंटेंटे के बूते पर भी फिल्म सफल हो सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 25 वें दिन सौ करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 45.94 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 29.77 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 17.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चौथे वीकेंड पर फिल्म ने 5.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पच्चीसवें दिन फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं। पच्चीस दिनों में यह फिल्म अब तक 100.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
इस फिल्म को युवाओं ने खासा पसंद किया। बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को यह फिल्म बहुत अच्छी लगी। फिल्म की टारगेट ऑडियंस तय थी और उसको ध्यान में रख ही फिल्म का निर्माण किया गया। टारगेट ऑडियंस को फिल्म पसंद आई और इसके बाद सफलता ने फिल्म के कदम चूमे।
सोनू के टीटू की स्वीटी का निर्देशन लव रंजन ने किया है जो इसके पहले प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचानामा 2 जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।
2018 में सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।