रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Madhuri Dixit, Sridevi, Sanjay Dutt, Shiddat
Written By

श्रीदेवी की जगह ली माधुरी ने... 21 साल बाद संजय दत्त के साथ करेंगी फिल्म

श्रीदेवी की जगह ली माधुरी ने... 21 साल बाद संजय दत्त के साथ करेंगी फिल्म - Madhuri Dixit, Sridevi, Sanjay Dutt, Shiddat
मॉम के बाद करण जौहर के साथ श्रीदेवी 'शिद्दत' फिल्म करने वाली थी। यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब थी, लेकिन अचानक श्रीदेवी दुनिया में नहीं रही। करण जौहर इस फिल्म को नहीं बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बनाने का निश्चय किया। 
 
श्रीदेवी की जगह कौन लेगा? यह सवाल सभी की जुबां पर था। आखिरकार श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित ने ली है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए माधुरी का शुक्रिया अदा किया है। 


 
गौरतलब है कि जब श्रीदेवी हीरोइनों के सिंहासन पर विराजमान थी तब माधुरी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। बाद में माधुरी नंबर वन नायिका बन गईं। इस वजह से उनके रिश्ते हमेशा औपचारिक ही रहे। कभी दोनों ने साथ काम नहीं किया। 
 
रमेश सिप्पी ने एक बार इन दोनों टॉप एक्ट्रेस को फिल्म 'ज़मीन' के लिए साइन किया था, लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद यह फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई। 
 
शिद्दत में संजय दत्त भी हैं। 21 साल बाद माधुरी और संजय स्क्रीन शेयर करेंगे। उनकी साथ में की गई अंतिम फिल्म महानता 1997 में प्रदर्शित हुई थी। 


 
माधुरी और संजय ने साजन, थानेदार, खलनायक, खतरों के खिलाड़ी, इलाका, साहिबां, कानून अपना अपना जैसी फिल्में साथ की हैं। कहा जाता है कि दोनों करीब भी आ गए थे, लेकिन संजय जब कई मामलों में दोषी पाए गए तो माधुरी ने उनसे दूरी बना ली। उसके बाद फिर साथ काम नहीं किया। 
 
लंबे समय बाद संजय के साथ माधुरी फिल्म करने जा रही हैं। लगता है कि उन्होंने बीती बातों को भूला दिया है। 
 
गौरतलब है कि संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक को लेकर माधुरी चिंतित हो गई थी कि क्या बायोपिक में संजय और उनके प्रसंग को भी दिखाया जाएगा। 
 
संजय को जब यह बात पता चली तो उन्होंने फौरन कहा कि वे ऐसे प्रसंग फिल्म में नहीं दिखाएंगे जिससे किसी के वै‍वाहिक वन पर असर पड़े। 
ये भी पढ़ें
ठुमके लगाती और सीटी मारती आई मॉडर्न 'मोहिनी'