शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shriya Saran, Andrei Koscheev, Drishyam, Marriage
Written By

अजय देवगन की 'बेटी' के बाद अब 'पत्नी' ने भी की चुपके से शादी

अजय देवगन की 'बेटी' के बाद अब 'पत्नी' ने भी की चुपके से शादी - Shriya Saran, Andrei Koscheev, Drishyam, Marriage
कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि अजय देवगन की हिट फिल्म 'दृश्यम' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली हीरोइन ईशिता दत्ता ने चुपके से एक्टर वत्सल सेठ से शादी कर ली है। अब खबर है कि अजय की बीवी यानी श्रेया सरन ने भी सीक्रेट मैरिज कर ली है। 
 
पिछले महीने ही खबर थी कि श्रेया सरन रूस के एक टेनिस खिलाड़ी एंड्रे कोसचीव को डेट कर रही हैं। उसके बाद खबर थी कि वे उदयपुर में जल्द ही बड़ी सेरेमनी के तहत शादी करने वाले हैं, उसी बीच यह खबर आ गई कि दोनों ने हाल ही में मुंबई में शादी कर भी ली है। 


 
खबरों के मुताबिक श्रेया और एंड्रे ने उनके लोखंडवाला वाले घर में 12 मार्च को शादी कर ली है। इसमें बहुत खास और करीबी मेहमान शामिल हुए थे। खबर है कि बॉलीवुड से सिर्फ मनोज बाजपई ही मौजूद थे। शादी और गेस्ट की खबरों के साथ यह भी पता चला है कि श्रेया ने अपनी शादी के वक़्त रेडियंट पिंक लहंगा पहना था। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। 


 
हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। इसके पहले खबर थी कि दोनों धूमधाम से उदयपुर में शादी करेंगे। यहां तीन दिन का फंक्शन होगा। इन खबरों की भी पुष्टि नहीं हुई थी। 


 
श्रेया सरन के जवाब का सभी को इंतज़ार है। श्रेया ने दृश्यम फिल्म के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे टॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की जगह ली माधुरी ने... 21 साल बाद संजय दत्त के साथ करेंगी फिल्म