बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Katrina Kaif, Remo Dsouza
Written By

चार वर्ष छोटे वरुण धवन की हीरोइन बनेंगी कैटरीना कैफ

वरुण धवन
कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में यह बातें दबे स्वरों में कही जा रही थी कि रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना कैफ नजर आ सकते हैं। यह एक डांस पर आधारित फिल्म होगी। आखिरकार इस बात पर मुहर लग ही गई।  
 
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कहा है कि वे भारत में डांस आधारित सबसे महंगी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसे रेमो निर्देशित करेंगे और इसमें वरुण धवन और कैटरीना कैफ अभिनय करेंगे। 
 
रेमो डांस आधारित दो फिल्म 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' निर्देशित कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। रेमो इस समय सलमान खान को लेकर 'रेस 3' बना रहे हैं जो इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी, लेकिन इसके पहले ही उन्हें यह फिल्म मिल गई। 
 
कैटरीना कैफ और वरुण धवन दोनों पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं और कैटरीना इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि कैटरीना से वरुण उम्र में चार वर्ष छोटे हैं, लेकिन इसका असर स्क्रीन पर नजर नहीं आएगा। 
 
यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की 'रेड' का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड