सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja Dadwal, Salman Khan, Tuberculosis, TB, Veergati
Written By

सलमान खान की को-स्टार बीमार... चाय पीने तक के पैसे नहीं

सलमान खान की को-स्टार बीमार... चाय पीने तक के पैसे नहीं - Pooja Dadwal, Salman Khan, Tuberculosis, TB, Veergati
सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' में एक्टिंग कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल एक बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उनके लिए यह बहुत मुश्किल समय है और उनकी मदद कोई नहीं कर पा रहा। 
 
दरअसल पूजा टीबी से पीड़ित हैं। वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ध्यान रखने के लिए वहां कोई नहीं हैं। सभी की मदद के लिए हमेशा आगे आने वाले सलमान खान शायद आगे आए। 
 
पूजा ने बताया कि मुझे 6 महीने पहले पता चला है कि मुझे टीबी जैसी गंभीर बीमारी है। मैंने मदद के लिए सलमान खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो पाई है। अगर वे मेरे वीडियो को देखें तो शायद मेरी कुछ मदद कर देंगे। 
 
मैं पिछले 15 दिनों से इस अस्पताल में भर्ती हूं। मैं पिछले कई सालों से गोवा में केसिनो चलाती थी। मेरे पास बिलकुल पैसे नहीं है, मैं चाय पीने तक के लिए दूसरों पर निर्भर हूं। 


 
पूजा 15 दिनों से मुंबई के शिवडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बीमारी के बारे में पता चलने पर उनके पति और ससुरालवालों ने उन्हें छोड़ दिया। उसकी हालत इलाज ना होने के कारण दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। इंडस्ट्री के किसी सदस्य को इस हालत में देखना वाकई मुश्किल भरा है। 
 
पूजा और सभी को उम्मीद है कि सलमान तक यह बात पहुंचेगी और वे मदद करेंगे। पूजा इसके अलावा 'हिन्दुस्तान' और 'सिन्दूर की सौगंध' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।