शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lisa Haydon, Beach Pictures, Black Swimsuit, Hot photos
Written By

स्विमसूट में लिसा हेडन के इन फोटो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

स्विमसूट में लिसा हेडन के इन फोटो ने इंटरनेट पर मचाई धूम - Lisa Haydon, Beach Pictures, Black Swimsuit, Hot photos
मॉडल से एक्ट्रेस बनी लिसा हेडन बॉलीवुड में नाम कमाने से ज़्यादा मॉडलिंग में नाम कमा चुकी हैं। वे फिलहाल टॉप मॉडल शो को जज भी कर रही हैं। वे कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं और इसके बावजूद उन्होंने जल्द ही अपनी बॉडी मेंटेन कर ली। लिसा वाकई फिटनेस फ्रीक लड़कियों की इंस्पिरेशन हैं। 
 
यहां हम बात कर रहे हैं उनके लेटेस्ट पिक्स की। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वे बीच पर एंजॉय करती नज़र आ रही हैं, लेकिन देखने वालों की नज़रें सुंदर बीच और समुद्र को नहीं, सिर्फ उन्हें ही देख रही हैं। 


 
लिसा कुछ तस्वीरों में साइकिल चला रही हैं और इन पिक्चर्स में उनकी शानदार बॉडी देखने लायक है। उनका फिगर और बॉडी टोन लोगों को उनका दीवाना बना रहा है। 
 
लिसा एक्स्पेरिमेंट करने में पीछे नहीं रहती। वे काफी बोल्ड हैं। उन्होंने कुछ वक़्त पहले ही अपने बालों को ब्लॉन्ड कलर दिया। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया लेकिन अपनी फिटनेस और बॉडी की वजह से वे हमेशा सभी की फेवरेट रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बीच पर एंजॉय करती हुई तस्वीरें पोस्ट की हैं। 


 
एक पिक्चर में उन्होंने बताया कि वे फैमिली के साथ वहां मस्ती कर रही हैं। एक वीडियों में वे अपने कज़िंस के साथ लहरों में भी गोते लगा रही हैं। लिसा ने ब्लैक स्विमसुट पहना था और इसमें उनका बॉडी टोन अलग ही शाइन कर रहा है। 
 
लिसा के बोल्ड डिसीज़न ही लोगों को उनके लिए अट्रैक्ट करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ जाएंगी स्कूल