कैटरीना कैफ जाएंगी स्कूल
कैटरीना कैफ अपनी व्यस्तताओं में उलझी हुई हैं। एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं और वे उन्हें पूरा करने में लगी हैं। टाइगर ज़िंदा है के बाद वे आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'ज़ीरो' में लग गई। इसके अलावा उनका दबंग टूर में एक परफॉर्मेंस भी होना है। इसी बीच उन्होंने एक अच्छा और सामाजिक काम करने की सोची है।
कैटरीना कैफ जल्द ही एक सामाजिक काम से तमिलनाडु के माउंटेन व्यू स्कूल में जाने वाली हैं। उन्होंने इसके लिए अपने कामों से ब्रेक लिया है। वे रिलीफ प्रोजेक्ट इंडिया की पहल का सपोर्ट करने वहां जाएंगी। इसके तहत वे माउंटेन व्यू स्कूल के बच्चों से मिलेंगी। यह स्कूल 2015 में रिलीफ प्रोजेक्ट इंडिया के तहत तमिलनाडु के डिंडीगुल क्षेत्र में खुला है। स्कूल का उद्देश्य उन बच्चों को पढ़ाना है जो इससे वंचित रह जाते हैं। यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल है।
दरअसल कैटरीना की मां सुज़ैन टारकोट इस स्कूल से लंबे समय से जुड़ी हुई है। सुज़ैन वहां बच्चों को पढ़ाती भी हैं। इसलिए कैटरीना एक दिन का ब्रेक लेकर अपनी मां के साथ वहां जाएंगी। कैटरीना ने वहां बच्चों के साथ करने वाली एक्टिविटीज़ भी प्लान कर ली हैं।
इस खबर की पुष्टि कैटरीना के एक करीबी सूत्र ने भी की है। कैटरीना फिलहाल अपनी फिल्म 'ज़ीरो' की शूटिंग और दबंग टूर की परफोर्मेंस प्रैक्टिस में लगी हैं।