गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gills photoshoot done by dabboo ratnani viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (10:19 IST)

पंजाब की कैटरीना कैफ ने करवाया डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल

पंजाब की कैटरीना कैफ ने करवाया डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल - shehnaaz gills photoshoot done by dabboo ratnani viral on social media
बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने के बाद शहनाज गिल की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। शहनाज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। अब शहनाज गिल फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 के कैलेंडर का भी हिस्सा बन गई हैं। 

 
शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में शहनाज का कातिल अंदाज देखने को मिल रहा है। वह डीप नेक के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं। 
 
मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल, रेड लिपस्टिक और स्मोकी मेकअप के साथ शहनाज ने अपना लुक कंप्लीट किया है। इस फोटोशूट को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार हवा की तरह है। आप देख नहीं सकते, लेकिन महसूस कर सकते हैं।'
 
शहनाज गिल की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि शहनाज गिल पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं। वह पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर हैं। 
 
शहनाज गिल जल्द ही वूट सेलेक्ट पर लॉन्च होने जा रहे नए शो 'सिलसिला सिडनाज का' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' में भी दिखेंगी। इस फिल्म वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
गुप्ता जी का पेन गिरा नदी में : पूरा चुटकुला हंसा हंसा कर पेट दुखा देगा