रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan new photos from the set of dunki goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2022 (13:40 IST)

फिल्म 'डंकी' के सेट से वायरल हुई शाहरुख खान की तस्वीर, किंग खान के लुक की फैंस कर रहे तारीफ

Movie Dunki
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय बाद फिल्म 'पठान' से पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म के अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' को लेकर छाए हुए हैं। किंग खान ने 'डंकी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 

 
वहीं अब 'डंकी' के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। शाहरुख की ये तस्वीर फैन क्लब द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। 
 
इस तस्वीर में शाहरुख टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम जींस पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में राजकुमार हिरानी और कई लोग भी नजर आ रहे हैं। किंग खान का कूल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है, फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म डंकी के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। ये फिल्म 'डंकी फ्लाइट' नाम के चर्चित विषय पर बेस्ड होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
साउथ Vs बॉलीवुड : महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी बोले- भाषा मैटर नहीं करती...