मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty reacts to mahesh babu statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मई 2022 (14:49 IST)

साउथ Vs बॉलीवुड : महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी बोले- भाषा मैटर नहीं करती...

साउथ Vs बॉलीवुड : महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी बोले- भाषा मैटर नहीं करती... | suniel shetty reacts to mahesh babu statement
बॉलीवुड वर्सेज साउथ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। साउथ स्टार किच्चा सुदीप के बाद अब महेश बाबू अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में महेश बाबू ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर आए हैं लेकिन वह यहां पर काम नहीं करेंगे क्योंकि यह इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी।

 
महेश बाबू ने अपने इस बयान पर विवाद होने के बाद माफी भी मांग ली थी। लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। 
 
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मुझे लगता है कि बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री का विवाद सोशल मीडिया पर क्रिएट किया गया है। हम भारतीय हैं और अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा मैटर नहीं करती, कॉन्टेंट मैटर करता है। 
 
उन्होंने कहा, इसी तरह बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री का फर्क यही है। मैं भी साउथ से आता हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है तो मैं  मुंबईकर कहलाया जाता हूं। सच्चाई यह है कि ऑडियन्स यह निर्णय ले रही है कि कौन सी फिल्म उन्हें देखनी चाहिए और कौन सी नहीं देखनी चाहिए। 
 
सुनील शेट्टी ने कहा, मेरी परेशानी एक ही है कि हम शायद कहीं न कहीं हम ऑडियन्स को भूल चुके हैं। हम उन्हें सही ढंग से केयर नहीं कर रहे हैं। सिनेमा में हमेशा मुझसे लोग कहते हैं कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप, बाप रहेगा बाकी के फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स रहेंगे। बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा। इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को तो पहचान ही लेंगे।
ये भी पढ़ें
निकितन धीर बने पिता, पत्नी कृतिका सेंगर ने दिया बेटी को जन्म