• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan movie dunki starcast photo viral on social media
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (12:24 IST)

क्या शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में नजर आएंगे ये कलाकार? फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीर हो रही वायरल

shahrukh khan
shahrukh khan movie dunki: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब किंग खान एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख की फिल्म 'जवान' के वीएफएक्स का काम चल रहा है। वहीं 'डंकी' की शूटिंग जारी है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ 4 और बड़े स्टार नजर आने वाले हैं। दरअसल, डंकी के स्टारकास्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल नजर आ रहे हैं।
 
इस तस्वीर के जरिए दावा किया गया जा रहा है कि यह डंकी की पूरी स्टार कास्ट है। मेकर्स की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर डंकी की स्टार कास्ट का पूरा खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि तापसी पन्नू का नाम फिल्म के लिए कंफर्म है। 
 
बता दें, ये पहली बार है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी फिल्म का नाम गधा होगा। लेकिन जिस तरह से देश का एक हिस्सा भारत में गधे का उच्चारण करता है, वो 'डंकी' है। फिल्म डंकी इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शादी के 3 महीने बाद स्वरा भास्कर ने दी खुशखबरी, जल्द बनेंगी मां