बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan daughter suhana khan to make debut with zoya akhtar film
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (11:10 IST)

सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी हुई पूरी, जोया अख्तर की फिल्म में आ सकती हैं नजर

सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी हुई पूरी, जोया अख्तर की फिल्म में आ सकती हैं नजर - shahrukh khan daughter suhana khan to make debut with zoya akhtar film
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुहाना ने भले ही अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं अब सुहाना को फिल्मों में देखने का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। 

 
खबरों के अनुसार सुहाना खान के पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सुहाना को जोया अख्तर लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जोया सुहाना के साथ दो और लोगों को भी लॉन्च कर रही हैं। 
 
खबरों के मुताबिक जोया अख्तर इंटरनेशनल कॉमिक बुक 'आर्ची' के इंडियन अडॉप्शन पर अगली फिल्म बनाने जा रही हैं। यह एक टीनएजर की कहानी है। जिसमें सुहाना खान लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 
 
जोया ने सुहाना के अलावा कई और यंग एक्टर्स की तलाश शुरू कर दी है ताकि ये सभी फ्रेंड्स के किरदार में नजर आ सकें। जोया अपने पूरी कास्टिंग में सुहाना को सेंट्रल कैरक्टर में रखना चाहती हैं। फिल्म की दुनिया में 'आर्ची' सुहाना की ऑफिशल एंट्री होगी।
 
बता दें कि सुहाना खान शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' और कॉलेज प्ले में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में एक्टिंग कोर्स कर रही हैं। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' का ट्रेलर हुआ रिलीज