सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott akshara singh fight with shamita shetty
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (10:47 IST)

बिग बॉस ओटीटी : नमक को लेकर शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच हुई बहस

Bigg Boss Boss OTT
बिग बॉस ओटीटी के घर में हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा होता रहता है। शो की दो दमदार कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह शुरुआत से ही भिड़तीं नजर आ रही हैं। बीते दिन भी दोनों के बीच जमकर तू-तू मै-मै दिखने को मिली। 

 
शमिता और अक्षरा के बीच नमक को लेकर जमकर बहस-बाजी हो गई। शमिता इन दिनों घर की लेडी बॉस हैं और उन्होंने घर के सभी सदस्यों को उनका काम बांट रखा है। जब किचन ड्यूटी के दौरान अक्षरा शमिता से पूछती हैं कि नमक का डिब्बा कहां रखा है। जिसका शमिता उन्हें कोई जवाब नहीं देती और बताने से मना कर देती है।
 
इस बात से अक्षरा सिंह काफी नाराज हो जाती है और कहती हैं कि शमिता को बात करने की तमीज नहीं है। अक्षरा के इतना कहते ही दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। अक्षरा शमिता से कहती है कि आप इतना नहीं बता सकते कि नमक का डिब्बा कहां रखा है। इस पर शमिता कहती हैं कि वह किसी के नौकर नहीं है।
 
अक्षरा और शमिता की लड़ाई को शांत करवाने घर के सभी कंटेस्टेंट पहुंचते हैं। इस दौरान अक्षरा शमिता की उम्र को लेकर भी करती हैं। अक्षरा शमिता को कहती हैं कि वह उनकी मां की उम्र की है और इन्हे बात करने की तमीज नहीं है। यह बदतमीज औरत है। 
 
ये भी पढ़ें
Happy राखी Vacation…: मस्त है ये चुटकुला