गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan completes 28 years in bollywood thanks his fans
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (17:12 IST)

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 28 साल, एक्टर बोले- मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया

Shahrukh Khan
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अपनी एक तस्वीर शेयर कर इस सफर को याद किया और फैंस को शुक्रिया अदा किया है।

 
शाहरुख खान ने लिखा, पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया। इतने सालों से मुझे आपका मनोरंजन करने का मौका देते रहने के लिए आप सबका शुक्रिया।
 
 
उन्होंने लिखा, मुझे यकीन है कि मेरा जुनून मुझे अभी कई और सालों तक आप सभी की सेवा करते देखेगा। 28 साल… और अभी गिनती जारी है।'
 
शाहरुख ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह दाढ़ी और लंबे बाल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, इस पल को कैमरे में कैद करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया गौरी खान।
 
बता दें कि साल 1992 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई एक एक्टर के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे। इन 28 सालों में शाहरुख सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक सुपरस्टार के तौर पर पहचान बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिजनों से की मुलाकात