गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nana pateka meets sushantsing rajput family in patna
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (18:12 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिजनों से की मुलाकात

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर रविवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना पटना स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुशांत के पिता और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

 
नाना पाटेकर ने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब 20 मिनट तक सुशांत के घर रुकने के बाद नाना पाटेकर वहां से सीधे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। 
सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात के बाद नाना पाटेकर ने कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे। नाना पाटेकर उनके परिजनों से मिलकर काफी भावुक दिखे।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 
ये भी पढ़ें
आसिम रियाज का नया गाना 'तेरी गली' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स