आसिम रियाज का नया गाना 'तेरी गली' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज का नया गाना 'तेरी गली' रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में आसिम रियाज के साथ मशहूर सिंगर बार्बी मान नजर आ रही है। गाने में अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया गया है। गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है।
इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के कुछ ही घंटो में इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वही 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।
तेरी गली सॉन्ग को बार्बी मान ने आवाज दी है। गाने के बोल काफी शानदार है जिसे गुरू रंधावा ने लिखा है। बार्बी मान ने पंजाबी कुड़ी का किरदार निभाया हैं। वहीं आसिम रियाज कश्मीरी के किरदार में नजर आ रहे है।
इस गाने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद आसिम का यह तीसरा म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है।