बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha dhupia shares throwback video of mtv roadies behind the scenes
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (15:41 IST)

MTV रोडीज के नए एपिसोड्स हुए शुरू, नेहा धूपिया ने शेयर किया वीडियो

MTV रोडीज के नए एपिसोड्स हुए शुरू, नेहा धूपिया ने शेयर किया वीडियो - neha dhupia shares throwback video of mtv roadies behind the scenes
अनलॉक शुरू होते ही टीवी और फिल्मों की शूटिंग कई शर्तो के साथ शुरू हो चुकी है। पॉपुलर टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज भी वापस पर्दे पर लौट चुका है। नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

 
नेहा धूपिया ने बताया कि 27 जून से एमटीवी रोडीज रेवोल्यूशन के नए एपिसोड्स ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे। इसी के साथ नेहा ने रोडीज के बिहाइंड द सीन्स के कुछ थ्रोबैक वीडियोज भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं।
 
नेहा ने जो थ्रोबैक वीडियोज शेयर किए हैं उनमें नेहा के अलावा रणविजय सिंह, प्रिंस नरूला, निखिल चिनप्पा दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सभी लोग मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। अब शो के नए एपिसोड्स शुरु होने से ना सिर्फ शो के फैंस बल्कि होस्ट नेहा धूपिया भी काफी खुश हैं।
 
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों से लेकर टीवी शोज की शूटिंग बंद थी। रोडीज के ऑडिशन भी ऑनलाइन लिए गए और शो के नए एपिसोड्स को ऑन एयर किया गया है। अब एमटीवी के अलावा दूसरे शोज की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है।सरकार ने गाइडलाइंस के साथ शोज की शूटिंग शुरु करने की परमिशन दी थी।
 
ये भी पढ़ें
बिहार में सैनिकों से मिलने पहुंचे नाना पाटेकर, खेत में चलाया हल