गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan appreciated to sushmita sen webv series aarya
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (14:30 IST)

सलमान खान ने की सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' की तारीफ, बोले- इसे कहते हैं दबंग

Salman Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय बाद वेब सीरीज 'आर्या' से अभिनय की दुनिया में वापसी की है। सुष्मिता की यह सीरीज लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सभी जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब सुष्मिता के दोस्त सलमान खान ने भी इस वेब सीरीज की सरहाना की है।

 
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुष्मिता के डायलॉग सुनाते हुए कुछ खास झलक भी दिखाई गई हैं। इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, भरोसा वही तोड़ते हैं जिन पर भरोसा किया जाता है। आपको सुष्मिता का ये डायलॉग कैसा लगास और ऐसे ही और डायलॉग सुनना चाहते हैं तो स्वागत तो करो आर्या का। और इसे कहते हैं दबंग।
 
उन्होंने कहा, सुष्मिता के कमबैक का फैसला सही और बहुत सही ही हो सकता है। आर्या देखने के बाद मेरे पास भी सुष्मिता के लिए एक डायलॉग है। एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया। उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं रुकता। आप देखें आर्या डिज्नी हॉटस्टार पर।
 
वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'स्वागत तो करो आर्या का। क्या शानदार कमबैक है और क्या बढ़िया शो है। बधाई हो सुष्मिता और ढेर सारा प्यार।

 
वहीं सलमान के इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'मैं इनमें एक और पसंदीदा डायलॉग जोड़ना चाहती हूं- हाय मेरा बच्चा। शुक्रिया सलमान खान आपके प्यार और सराहना के लिए। ये हमारी टीम आर्या के लिए दुनिया है। आई लव यू'।
 
बता दें कि सलमान और सुष्मिता काफी करीबी दोस्त रह चुके हैं। दोनों नें सिर्फ तुम, बीवी नं 1, तुमको भुला ना पाएंगे और मैंने प्यार क्यों किया में साथ काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तीन पीढ़ियों की तस्वीर, बेटे और नाती के साथ आए नजर