शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput suicide cas police investigates dil bechara actress sanjan sanghi
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (10:45 IST)

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : संजना संघी से पुलिस करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : संजना संघी से पुलिस करेगी पूछताछ - sushant singh rajput suicide cas police investigates dil bechara actress sanjan sanghi
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब खबर के मुताबिक पुलिस सुशांत की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी से भी पूछताछ करने वाली है।

 
खबरों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म में संजना संघी उनके साथ में थी, ऐसे में उनके बयान से एक्टर की मानसिक स्थिति और बाकी चीजों की जानकारी मिल सकती है। 
 
बता दें, संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' ओ‍टीटी प्लेटफार्म पर 24 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अब तक 27 लोगों से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पूछताछ कर चुकी है।
 
वहीं सुशांत के फैमिली फ्रेंड ने प्रोड्यूसर संदीप सिंह से दुबारा पूछताछ करने की मांग की है। उनका कहना हैं कि संदीप पर किसी का दबाव है इसलिए सुशांत सुसाइड करने से पहले ठीक थे ऐसा कह रहे है। 
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड करने की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा हैं। पुलिस हर एंगल से सुशांत सुसाइड मामले को जांच कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
बेटी आराध्या की वजह से अभिषेक बच्चन नहीं करते इस तरह के सीन