नेपोटिज्म पर अक्षय कुमार ने कही थी यह बात, दिया था बेटे आरव का उदाहरण
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उन्होंने भाई-भतीजावाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने उनके बेटे को उनका बच्चा होने का एडवांटेज नहीं दिया।
अक्षय कुमार से पूछा गया था कि क्या वे भी मानते हैं कि नेपोटिज्म होना चाहिए? जवाब में अक्षय ने कहा था कि वे नेपोटिज्म को बेकार मानते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे आरव का उदाहरण दिया था।
उन्होंने कहा था, मेरा बेटा हमेशा इकोनॉमी क्लास में सफर करता है। इसलिए नहीं कि मैं यह खर्च उठा नहीं सकता। मैं बखूबी उठा सकता हूं। लेकिन हां, जब वह कुछ करता है, जैसे उसका ब्लैक बेल्ट, तब वह बिजनेस क्लास में शिफ्ट हो जाता है। इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ हमेशा ऐसा करता हूं।
अक्षय की मानें तो वे चाहते हैं कि उनके बच्चे भी उन्हीं की तरह कड़ी मेहनत से सबकुछ हासिल करें। उन्होंने कहा, मैंने कभी आरव यह एडवांटेज नहीं दिया कि वह मेरा बेटा है। उसे भी हर चीज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आरव फिलहाल 17 साल के है और उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है।