बिग बॉस 14 : 13 खास और 3 आम आएंगे नजर, जंगल थीम होगी इस बार का आकर्षण
कोविड 19 के कारण भले ही बहुत सारे काम अभी भी रूके हुए हों, लेकिन बिग बॉस 14 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यह शो एक महीने देरी से चालू होगा यानी कि अक्टोबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि प्रतियोगियों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं। 30 लोगों के नाम की लिस्ट बनी थी और 16 चुन लिए गए हैं। इस बार 13 सेलिब्रिटीज़ के साथ 3 आम लोग भी आएंगे नजर।
इस बार जंगल थीम पर यह शो आधारित होगा। बिग बॉस के घर मिलने वाली बहुत सी सुविधाएं छीन जाएगी और प्रतियोगियों को मुश्किल हालातों में रहना होगा।
चुन गए प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट होगा और उसकी निगेटिव रिपोर्ट आने पर सभी की एंट्री होगी। पूरा घर बार-बार सेनिटाइज होगा और प्रतियोगियों को कुछ नियमों का पालन भी करना होगा जो कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए हैं।
सलमान खान इस बार भी शो के होस्ट होंगे। वे वीकेंड पर नजर आएंगे। सलमान खान के लिए भी खास व्यवस्था की जाएगी ताकि वे कोविड 19 की चपेट में न आए।
फिलहाल प्रतियोगियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। वक्त आने पर धीरे-धीरे इस बारे में पता चलेगा।