शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor revealed mira rajput wanted to leave him after watching film udta punjab
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (11:41 IST)

इस फिल्म की वजह से खतरे में आ गई थी शाहिद कपूर की शादी

इस फिल्म की वजह से खतरे में आ गई थी शाहिद कपूर की शादी | shahid kapoor revealed mira rajput wanted to leave him after watching film udta punjab
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शाहिद ने खुलासा किया कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' को देखने के बाद मीरा राजपूत ने उन्हें छोड़कर जाने की बात कह दी थी।

 
शाहिद ने बताया है कि मीरा को यह फिल्म देखने के बाद उनके साथ रहने पर डाउट होने लगा था। न्यूज 18 से बातचीत के दौरान शाहिद ने बताया कि उड़ता पंजाब देखने के बाद मीरा को लगा था कि उन्होंने गलत इंसान से शादी कर ली है। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह उनके किरदार की तरह है यानि एक ड्रग्स एडेड रॉकस्टार की तरह?
 
शाहिद कपूर ने कहा, जब मेरी और मीरा की शादी हुई थी, तो मैं रिलीज से पहले ही उन्हें 'उड़ता पंजाब' देखने के लिए ले गया था। हमने उस फिल्म को एडिटिंग रूम में देखा था। फिल्म शुरू होने के वक्त मीरा उनके बगल में ही बैठी थीं। लेकिन इंटरवेल तक आते-आते मीरा उसने दूर हो गई थीं।
 
उन्होंने कहा, वो मुझसे सही में पांच फुट दूर थी। और मैंने कहा क्या हो गया? हमने अभी-अभी शादी की थी और अरेंज मैरिज थी। हम एक दूसरे को उतनी अच्छी तरह से नहीं जानते थे... उन्होंने कहा, 'क्या तुम ऐसे लड़के हो? क्या तुम इसके ही जैसे हो? मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती।
 
बता दें कि शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की थी, जो उनसे करीब 14 साल छोटी हैं। मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम मीरा है और बेटे का नाम जैन है। 
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : सायशा शिंदे ने किया करण कुंद्रा से फ्लर्ट, जेलर ने कर दी बोलती बंद