• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor film bloody daddy teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (14:55 IST)

शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का धमाकेदार टीजर आया सामने, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का धमाकेदार टीजर आया सामने, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म | shahid kapoor film bloody daddy teaser out
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था। वहीं अब 'ब्लडी डैडी' का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। शाहिद कपूर की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

 
'ब्लडी डैडी' के टीजर में शाहिद कपूर का एकदम अलग अवतार नजर आ रहा है। टीजर में शाहिद का वायलेंट अंदाज देखने को मिल रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। शाहिद लोगों की गर्दन पर चाकू से वार करते नजर आ रहे हैं। 
 
टीजर में शाहिद कपूर का लुक एक जैंटलमैन की तरह कोट-पैंट पहने जमकर खून-खराबा करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा, फिल्मों में ब्लडी अच्छे समय के लिए तैयार हो जाइए। ब्लडी डैडी 9 जून 2023 को जियो सिनेमा ऑफिशियल पर।'
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहिद अंडरकवर कॉप के रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म में वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए दुश्मनों से टक्कर लेते हुए दिखेंगे। फिल्म में रोनित रॉय और संजय कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई है। 'ब्लडी डैडी' को फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का आधिकारिक रीमेक बताया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विश्वक सेन की फिल्म 'दास का धमकी' हिंदी में रिलीज के लिए तैयार, प्रीमियर इवेंट में छाई स्टारकास्ट