• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt gets injured during bomb explosion scene shoot for film kd
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (17:34 IST)

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए संजय दत्त, विस्फोट सीक्वेंस के दौरान हुआ हादसा

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए संजय दत्त, विस्फोट सीक्वेंस के दौरान हुआ हादसा | sanjay dutt gets injured during bomb explosion scene shoot for film kd
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त घायल हो गए हैं। वह इन दिनों बेंगलुरु के आस-पास के ‍इलाकों में कन्नड़ फिल्म 'केडी : द डेविल' की शूटिंग कर रहे हैं। 

 
खबरों के अनुसार संजय दत्त एक बम विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है। संजय दत्त को कोहनी, हाथ और चेहरे पर चोटें आई है। इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
 
संजय दत्त फाइट मास्टर डॉक्टर रवि वर्मा की फिल्म के लिए फाइट कंपोज कर रहे थे। इस दौरान वह हादसे का शिकार हुए। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस संजय दत्त के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। 
 
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे। फिल्म 'केडी : द डेविल' में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन और ध्रुव सरजा नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस