किसी का भाई किसी की जान की कहानी: फैमिली ड्रामे में सलमान का एक्शन
ईद पर सलमान खान की फिल्म का इंतजार सिने प्रेमियों को बेसब्री से रहता है। कोविड के वर्षों को छोड़ दिया जाए तो पिछले 15 सालों से सलमान अपनी फिल्म ईद पर रिलीज करते आए हैं। ईद 2023 पर सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। इसे साजिद नाडियाडवाला कभी ईद कभी दिवाली नाम से बना रहे थे, लेकिन सलमान और उनके बीच कुछ बात नहीं जमी तो सलमान खुद प्रोड्यूसर बन गए और उन्होंने फिल्म का नाम भी बदल दिया। पहले भाईजान रखा और फिर किसी का भाई किसी की जान फाइनल किया।
कलाकारों की भीड़
सलमान खान वैसे ही खुद में बड़ा नाम है, इसके बावजूद इस फिल्म में कई नामी-गिरामी कलाकार हैं। पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू के रूप में दक्षिण भारत के बड़े कलाकार नजर आएंगे। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और शहनाज गिल इस फिल्म से अपना करियर फिल्मों में शुरू करने जा रही हैं। इनके अलावा जस्सी गिलर, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला भी फिल्म में दिखाई देंगे। राम चरण और योयो हनी सिंह का गानों में कैमियो अपियरेंस होगा।
किसी का भाई किसी की जान की कहानी
किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर में यह एक पारिवारिक फिल्म की झलक देती है, जिसमें ड्रामा और एक्शन भी भरपूर है। भाईजान (सलमान खान) अपने भाइयों के साथ खुश है। कोई पंगा होता है तो वह हाथ उठाने में जरा देर नहीं करता। भाग्या गुंडामनेनी (पूजा हेगड़े) से उसे प्यार हो जाता है। भाग्या के कारण वह हिंसा छोड़ देता है। एक दिन भाईजान को पता चलता है कि भाग्या का परिवार खतरे में है। उनका पुराना दुश्मन राउडी अन्ना फिर लौट आया है। भाईजान अपने इस नए परिवार को बचाने में जुट जाता है। फिल्म में इंटेंस ड्रामा और सलमान के एक्शन पर खासा फोकस किया गया है।
किसी का भाई किसी की जान को मुंबई, हैदराबाद और लद्दाख में फिल्माया गया है।
-
निर्माता : सलमा खान
-
निर्देशक : फरहाद सामजी
-
गीतकार: शब्बीर अहमद, कुमार, विक्की संधू, रवि बसरूर, किन्नल राज, हरिणी इवातुरी
-
संगीतकार: रवि बसरूर, हिमेश रेशमिया, सुखबीर, पायल देव, अमाल मलिक
-
कलाकार : सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी
-
रिलीज डेट : 21 अप्रैल 2023