शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. celina jaitly slams troll who claimed she slept with feroz khan and fardeen khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (13:43 IST)

यूजर ने फिरोज और फरदीन खान संग जोड़ा सेलिना जेटली का नाम, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास

यूजर ने फिरोज और फरदीन खान संग जोड़ा सेलिना जेटली का नाम, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास | celina jaitly slams troll who claimed she slept with feroz khan and fardeen khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में सेलिना जेटली को लेकर एक यूजर ने ऐसी बात कह दी, जिससे वह काफी भड़क गई हैं। एक्ट्रेस ने इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। 

 
दरअसल, खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक यूजर ने ट्वीट किया था, 'सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान के साथ कई बार सो चुकी हैं।' अपने खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक दावे को देखकर सेलिना को इस दावे से सेलिना को गहरा दुख पहुंचा है।
 
सेलिना जेटली ने अपने खिलाफ गंदा दावा करने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, डियर मिस्टर संधू, आशा है कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया, लेकिन आपका इलाज अन्य तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है। जैसे डॉक्टर के पास जाकर। आपको कभी ट्राई करना चाहिए। ट्विटर प्लीज़ इनके खिलाफ एक्शन लें।
 
बता दें कि सेलिना जेटली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में फरदीन खान के साथ फिल्म 'जानशीन' से की थी। सेलिना साल 2011 में होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी रचाकर ऑस्ट्रिया में सेटल हो गई थीं। एक्ट्रेस के तीन बच्चे भी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर ने रचा इतिहास, 24 घंटे के अंदर मिले इतने मिलियन व्यूज