सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra replace akshay kumar in rowdy rathore 2 to play a cop
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (17:26 IST)

'राउडी राठौर 2' से हुई अक्षय कुमार की छुट्टी, अब यह एक्टर निभाएंगे पुलिसवाले का किरदार!

'राउडी राठौर 2' से हुई अक्षय कुमार की छुट्टी, अब यह एक्टर निभाएंगे पुलिसवाले का किरदार! | sidharth malhotra replace akshay kumar in rowdy rathore 2 to play a cop
बॉलीवुड में इन दिनों कई सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल बन रहा है। हाल ही में 'हेरा फेरी' के सीक्वल की घोषणा हुई है। वहीं अब 'राउडी राठौर' के सीक्वल की भी खबर सामने आई है। खबरें आ रही है कि 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार की जगह किसी दूसरे एक्टर की एंट्री होने वाली है। 

 
चर्चा है कि 'राउडी राठौर 2' में अक्षय कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस वाले का किरदार निभाते दिखेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्ममेकर शबीना खान कुछ समय से फिल्म 'राउडी राठौर 2' को बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। शबीना खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस फिल्म के लिए दिलचस्पी दिखाई है। 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म का‍ निर्माण शबीना खान और संजय लीला भंसाली द्वारा किया जाएगा। मेकर्स अगले 2 महीने में फिल्म को फ्लोर पर लाने की तैयारी कररहे हैं। वहीं फिल्म को निर्देशन करने के लिए बॉलीवुड के एक दिग्गज निर्देशक संग बातचीत की जा रही हैं।
 
बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय ने डबल रोल निभाए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'जुबली' में अपने किरदार को लेकर अपारशक्ति खुराना बोले- बिनोद की कहानी के साथ मेरा एक अजीब वास्तविक संबंध