गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason aditya narayan took break from social media
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (11:23 IST)

आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बताया इंस्टाग्राम से क्यों डिलीट की सभी पोस्ट

Aditya Narayan
बॉलीवुड के फेमस सिंगर और टीवी एंकर आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं आदित्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दी है। आदित्य ने अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया। उन्होंने इंटरनेट से ब्रेक लेने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है।

 
आदित्य नारायण ने लिखा, इससे पहले कि कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं। खुशी खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम 'सांसें' को अंतिम रूप दे रहा हूं। 
 
उन्होंने लिखा, मैंने सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपनी पिछले तस्वीरों को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं। यह मेरा विश्वास है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए। अपने साथ समय बिताना चाहिए और अपने भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि यहां से मैंने जीवन की सबसे गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त की है। 
 
आदित्य ने लिखा, अच्छा स्वास्थ्य तभी है, जब यह बहुआयामी हो। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तरह से मैं एक स्वस्थ जीवन जीने की आकांक्षा रखता हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है। असल दुनिया में अधिक समय बिताएं, न कि डिजिटल दुनिया में, जिसे हम में से बहुत लोगों ने अपनी रियलिटी बना ली है। यह इतना सरल है। जुलाई में मिलते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद!