बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. not salman khan this actor was the first choice for kisi ka bhai kisi ki jaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (11:45 IST)

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद!

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद! | not salman khan this actor was the first choice for kisi ka bhai kisi ki jaan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। लेकिन क्या आपकों पता है इस फिल्म के लिए निर्देशक फरहाद सामजी की पहली पसंद सलमान खान नहीं थे।

 
खबरों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी को 2014 में रिलीज तमिल की हिट फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, इसके बाद उन्होंने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था। उन दिनों फरहाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' की प्लानिंग भी कर रहे थे।
 
फरहाद सामजी चाहते थे कि अक्षय कुमार 'किसी का भाई किसी की जान' में भी काम करें। खबरों के अनुसार फिल्म की पूरी कहानी अक्षय को ध्यान में रख कर ही लिखी गई थी। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से अक्षय ने यह फिल्म ठुकरा दी और इसके बाद फरहाद ने सलमान खान को अप्रोच किया। 
 
पहले 'बच्चन पांडे' और 'किसी का भाई किसी की जान' दोनों ही फिल्में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली थी, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' में लगातार हो रहे बदलाव के चलते नाडियाडवाला फिल्म से बाहर हो गए और फिल्म के राइट्स सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को दे दिए गए।
 
पहले इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'किसी का भाई किसी की जान' कर दिया गया। 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ  वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
लकी अली ने 'ब्राह्मण' को बताया 'इब्राहिम' का वंश, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी