मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Suhana Khan becomes the brand ambassador for Maybelline
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (10:51 IST)

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना खान बनीं इस इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसेडर

suhana khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। लेकिन इससे पहले ही सुहाना एक बड़े ब्रांड की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं। 

 
सुहाना खान न्यूयॉर्क बेस्ड ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं। बीते दिन आयोजित एक मीडिया इवेंट में सुहाना को ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया गया है। इस इवेंड में सुहाना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। 
 
सुहाना खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं यहां आकर काफी एक्साइटेड हूं, यहां आने को लेकर मैं वास्तव में काफी उत्साहित हूं। आपलोग वो सबकुछ जल्द देखें जिसे हमने इस प्रॉडक्ट के लिए शूट किया है। ब्रांड एम्बेसेडर बनना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। 
 
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना खान का किसी इंटरनेशनल ब्रांड से साथ जुड़ना उनके पोर्टफोलियो में बहुत बड़ी उपलब्धि है। वह इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बताया इंस्टाग्राम से क्यों डिलीट की सभी पोस्ट