शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. veteran actress uttara baokar passes away at 79
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (10:31 IST)

मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस | veteran actress uttara baokar passes away at 79
Photo credit : twitter
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। उत्तार बावकर ने 79 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद पुणे के एक अस्पताल में 11 अप्रैल को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 12 अप्रैल को किया गया। 

 
उत्तरा बावकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्टूडेंट रही थीं। उन्होंने थिएटर के नई नाटकों में काम किया। उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड मिला था। उत्तरा को गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' से जबरदस्त पहचान मिली थी। 1978 में उन्हें मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।
 
फिल्मो के अलावा उत्तरा बावकर ने टीवी शोज और मराठी सिनेमा में भी काम किया। वह उड़ान, अंतराल, एक्स ज़ोन, रिश्ते कोरा कागज़, नज़राना, जस्सी जैसी कोई नहीं, कशमकश ज़िंदगी की और जब लव हुआ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज