सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vishwak sen nivetha pethuraj poses during premier of their hindi film das ka dhamki
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (16:12 IST)

विश्वक सेन की फिल्म 'दास का धमकी' हिंदी में रिलीज के लिए तैयार, प्रीमियर इवेंट में छाई स्टारकास्ट

vishwak sen
साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक-एक्टर विश्वक सेन की हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'दास का धमकी' तेलुगु नव वर्ष उगाड़ी पर रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है। विश्वक सेन इस फिल्म के एक्टर के अलावा निर्देशक और निर्माता भी है। 
 
हाल ही में 'दास का धमकी' का हिंदी प्रीमियर इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया। इस इवेंट में विश्वक सेन के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस निवेथा पेथूराज ने भी शिरकत की। 
 
इस इवेंट के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया के सामने पोज देती नजर आई। इस दौरान विश्वक ने कहा, छोटे बजट की फिल्मों से ही लोग आज मुझे 'मास का दास' बुलाते हैं।
ये भी पढ़ें
’किसी का भाई किसी की जान' के गाने की शूटिंग के दौरान राघव जुयाल संग शहनाज और जस्सी गिल ने की खूब मस्ती, देखिए बीटीएस वीडियो