डिजिटल डेब्यू करने जा रहे शाहिद कपूर, यह होगा फिल्म का नाम!
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में शाहिद की फिल्म 'जर्सी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं शाहिद कपूर राज और डीके की फिल्म के साथ डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। यह एक थ्रिलर सीरीज होगी, जिसे राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शाहिद की ये फिल्म एक फ्रेंच फिल्म 'नूत बलांच' का रीमेक होगी। इसमें एक पिता अपने अपहरण किए गए बच्चे को बचाता है। फिल्म का नाम अभी तक नाम तय नहीं था। लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो इस फिल्म का टाइटल तय कर लिया गया है।
खबरों के अनुसार शाहिद कपूर की डिजिटल डेब्यू फिल्म का नाम 'बल्डी डैडी' होगा। 'अभी तक अली और टीम इसे ब्लडी डैडी कह रही है। इस एक्शन फिल्म में शाहिद एक पिता का रोल कर रहे हैं जो अपने बच्चे को बचाता है और इसमें काफी खून खराबा शामिल है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद पिछली सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। अब वह अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।