शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone starts dubbing for shakun batras film
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (13:19 IST)

दीपिका पादुकोण ने शुरू की शकुन बत्रा की फिल्म के लिए डबिंग, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आएंगी नजर

दीपिका पादुकोण ने शुरू की शकुन बत्रा की फिल्म के लिए डबिंग, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आएंगी नजर - deepika padukone starts dubbing for shakun batras film
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। बीते दिनों दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थीं।

 
अब सुपर हेक्टिक शेड्यूल में काम कर रही दीपिका पादुकोण ने हाल ही में शकुन बत्रा की फिल्म के लिए डबिंग शुरू कर दी है, जिसमें अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नज़र आएंगे। 
 
फिल्म से जुड़ी जानकारी गोपनीय रखी गयी है, सिवाए इसके कि दीपिका ने किरदार के लिए योग सीखा है। अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग से अपने सफर को 'प्यार, दोस्ती और जीवन भर की यादों' के रूप में अभिव्यक्त किया है। रीयलिस्म और लेयर्ड कहानी कहने के लिए प्रसिद्ध, सुपरस्टार को शकुन की फिल्म के लिए डबिंग स्टूडियो में कैप्चर किया गया था जहां वह शटरबर्ग के लिए स्माइल देते हुए नज़र आई। 
 
उन्होंने कुछ समय पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और अपने को-स्टार्स के साथ ढेर सारी तस्वीरें और एक प्यारा सा कैप्शन भी पोस्ट किया है। 
 
दीपिका पादुकोण के पास आगे एक रोमांचक लाइनअप है जिसमें रितिक रोशन के साथ फाइटर, प्रभास के साथ नाग अश्विन की पैन इंडिया फ़िल्म, अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न का आधिकारिक हिंदी रीमेक, महाभारत, पठान और 83 शामिल है। उनके पास एक हॉलीवुड फिल्म भी है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी।
ये भी पढ़ें
डिस्को संगीत के 'किंग' हैं बप्पी लाहिरी