शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saurabh shukla recalls drinking rs 30000 rum with ranbir kapoor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (14:24 IST)

जब रणबीर कपूर ने सौरभ शुक्ला को पिलाई महंगी शराब, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

जब रणबीर कपूर ने सौरभ शुक्ला को पिलाई महंगी शराब, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा |  saurabh shukla recalls drinking rs 30000 rum with ranbir kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों बर्फी, जग्गा जासूस और शमशेरा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में सौरभ शुक्ला ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश शो में रणबीर कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। 

 
सौरभ शुक्ला ने बताया कि 'शमशेरा' के सट पर रणबीर कपूर ने उन्हें 30 हजार रुपए कीमत की रम (शराब) पिलाई थी। सौरभ शुक्ला से पूछा गया कि क्या वह शराब पीते हैं? इस पर उन्होंने कहा, उन्हें ओल्ड मॉन्क और कोक पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आसानी से मिल जाती है और सस्ती है।
 
इसके बाद सौरभ शुक्ला ने बताया कि 'शमशेरा' की शूटिंग के वक्त लेह में रणबीर कपूर के साथ एक महंगी रम भी पी थी। उन्होंने कहा, मैं रम पी थी, जिसकी एक बोतल की कीमत 30 हजार रुपए थी। वो मुझे रणबीर कपूर ने पिलाई थी। उन्हें नागार्जुन ने पिलाई थी। 
 
सौरभ शुक्ला ने कहा, यह पूरी बोतल नहीं थी, जब रणबीर ने इसे खोला था तो एक चौथाई बोतल इसमें नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या रणबीर थोड़ी सी बोतल खाली करके लाए थे। इस पर सौरभ ने कहा, नहीं, ऐसा नहीं है कि रणबीर इससे पी गए थे। 
 
उन्होंने कहा, मैं लेह में था तो रणबीर ने मुझसे पूछा, 'सर आप क्या पी रहे हैं?' मैंने कहा ओल्ड मॉन्क, तो उसने कहा कि मैं आपकों यह पिलाऊंगा। दोनों ने खूब पी। लेकिन फिर बोतल खत्म हो गई, तो उन्होंने कहा, 'सर थोड़ी कम पड़ गई'। फिर मैंने उससे पूछा कि क्या वह ओल्ड मॉन्क पीएंगे, उन्होंने कहा हां और फिर मैंने उसे ओल्ड मॉन्क पिलाई।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
नूतन: लंबी और सशक्त पारी