रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu nigam attacked by shivsena mlas son in live event files fir
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (12:07 IST)

लाइव कॉन्सर्ट में सेल्फी के लिए सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की, साथियों को मंच से फेंका

लाइव कॉन्सर्ट में सेल्फी के लिए सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की, साथियों को मंच से फेंका | sonu nigam attacked by shivsena mlas son in live event files fir
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट का मामला सामने आय है। बताया जा रहा है कि सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में यह विवाद हो गया, जिसमें सिंगर के करीबी रब्बानी खान को चोट आई है। 

 
सोनू निगम ने पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिव सेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर धक्का-मुक्की का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस ने स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। 
 
 

इस मामले में डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने कहा, लाइव कॉन्सर्ट के बाद, सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे जब एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया। आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य साथियों को धक्का दे दिया, उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं। आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है।
 
इस मामले में सोनू निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया। मैं भी गिरने वाला था।
 
सोनू निगम ने कहा, मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं। जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है। लोगों का अहंकार बाहर निकलता है।
 
पुलिस ने सिंगर सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हा‍लांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'जय संतोषी मां' फेम एक्ट्रेस बेला बोस का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस