• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abdu rozik booked entire theatre to watch shahrukh khan film pathaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (13:30 IST)

शाहरुख खान के 'जबरा फैन' है अब्दू रोजिक, 'पठान' देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर

shahrukh khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से धमाकेदार कमबैक किया है। इस फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं अब 'बिग बॉस 16' फेम अब्दू रोजिक ने 'पठान' देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया।

 
अब्दू रोजिक शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है। बीते रविवार अब्दू ने अपने फैंस और पैपराजी के साथ 'पठान' देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया। इसके अलावा अब्दू के साथ फिल्म देखने के लिए गोल्डन ब्वॉयज भी पहुंचे।
 
अब्दू रोजिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अब्दू पैंट और ब्राउन लेदर जैकेट पहने थिएटर के अंदर 'झूमें जो पठान' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
 
बदा दें कि अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर हैं। वह बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट थे। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अब्दू शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंचे थे। अब्दू का सपना है कि वह शाहरुख खान से मुलाकात करें। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गुलमोहर' से मनोज बाजपेयी को याद आई अपने परिवार की कहानी, बोले- किसी के पास समय नही...