गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar and diana penty starrer film selfiee song kudi chamkeeli is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (17:24 IST)

'सेल्फी' का नया गाना 'कुड़ी चमकीली' रिलीज, अक्षय कुमार और डायना पेंटी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

'सेल्फी' का नया गाना 'कुड़ी चमकीली' रिलीज, अक्षय कुमार और डायना पेंटी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री | akshay kumar and diana penty starrer film selfiee song kudi chamkeeli is out
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की‍ फिल्म 'सेल्फी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इन दिनों फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं।

 
अब फिल्म का नया गाना 'कुड़ी चमकीली' रिलीज हो गया है। यह गाना अक्षय कुमार और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है। इस गाने को लिखा और गया हनी सिंह ने है। साथ ही वह गाने में रैप भी करते नजर आ रहे हैं। 
 
गाने का निर्देशन अहमद खान ने किया है। वहीं प्रिंस गुप्ता ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। फैंस को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। 
 
अक्षय कुमार और डायना पेंटी साथ में डांस करते हुए काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। 'कुड़ी चमकीली' गाने के साथ एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि ये गाना सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिए हैं। मूवी में इसे नहीं दिखाया जाएगा।
 
फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। यह साउथ की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार के किरदार में नजर आएंगे। वहीं इमरान हाशमी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मालवी चुटकुला : गर्मी से चीजें फैलती हैं