कार्तिक आर्यन का चालान काटने के बाद मुंबई पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट, लिखा- ये भूल मत करो कि 'शहजादा'....
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद कार्तिक मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन रॉन्ग साइड में अपनी कार पार्क करने की वजह से पुलिस ने उनका चालान काट दिया था।
अब मुंबई पुलिस ने कार्तिक आर्यन का चालान काटने के बाद एक मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को एक कड़ा संदेश दिया है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कार्तिक आर्यन की लग्जरी कार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'समस्या? समस्या ये थी कि कार गलत साइड में पार्क थी। ये भूल मत करो कि 'शहजादा' ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा सकते हैं।'
पुलिस ने हैशटैग के साथ लिखा है, 'रूल्स आजकल एंड फॉरएवर।' पुलिस ने अपने ट्वीट में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के डायलॉग स्टाइल में कैप्शन लिखा है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरुलू' की हिंदी रीमेक है। Edited By : Ankit Piplodiya