• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhaskar and fahad ahmed wedding party controversy in amu campus
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (15:04 IST)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्वरा भास्कर और फहाद की शादी की दावत को लेकर मचा बवाल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्वरा भास्कर और फहाद की शादी की दावत को लेकर मचा बवाल | swara bhaskar and fahad ahmed wedding party controversy in amu campus
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में सपा नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज करके सभी को चौंका दिया। स्वरा भास्कर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि फहाद संग उनकी पहली मुलाकात प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।

 
स्वरा और फहाद शादी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में एक दावत की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन इस दावत को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दावत को लेकर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपाध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष का कहना है कि स्वरा भास्कर ने सीएए और एनआरसी पर भारत के लोगों को भड़काया है। 
 
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। पूर्व छात्र अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा, हमने एक दावत का प्रोग्राम किया है स्वरा औ फहाद के लिए, क्योंकि फहाद हमारे यहां के स्टू‍डेंट भी रहे हैं और ओल्ड ब्वॉयज भी हैं, तो उनका जैसा ही वलीमा हो जाता है, डेट फाइनल कर ली जाएगी।
 
इस दावत को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं और हम इनको एएमयू के अंदर घुसने नहीं देंगे। उनका कहना है कि स्वरा भास्कर ने सीएए और एनआरसी को लेकर देश के मुसलमानों को बहकाने का काम किया है।
 
नदीम का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने किसी को न्योता नहीं दिया है, और यूनिवर्सिटी क्यों किसी को बुलाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरा और फहाद की शादी उनका निजी मसला है और स्वरा भास्कर जैसे लोग एंटी इंडियन हैं। फैजुल हसन ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए ऐसा बयान दिया था। वह उनको न्योता दे रहे हैं और हम उनको यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे। 
 
बता दें कि फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसके बाद टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस से एमफिल करके राजनीति में कदम रखा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए छोड़ा मनोरंजन जगत, बोलीं- दुआओं में याद रखना