गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pakistani actress anum fayyar leaves showbiz for islam
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (16:00 IST)

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए छोड़ा मनोरंजन जगत, बोलीं- दुआओं में याद रखना

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए छोड़ा मनोरंजन जगत, बोलीं- दुआओं में याद रखना | pakistani actress anum fayyar leaves showbiz for islam
बीते कुछ समय में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस धर्म के नाम पर मनोरंजन जगत को अलविदा कह चुकी हैं। जायरा वसीम, सना खान और सहर आफ्शा जैसी एक्ट्रेस इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज की दुनिया को छोड़ चुकी हैं। अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी इस्लाम के लिए एक्टिंग छोड़ दी है। 

 
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल अनम फैयाज ने शोबिज की दुनिया छोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है। अनम पिछले 12 सालों से मनोरंजन जगत में एक्टिव थीं। 
 
अनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ये मैसेज लिखना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि आप सभी ने मुझे मेरे मीडिया करियर के दौरान बहुत सपोर्ट किया। लेकिन, मैंने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैं अब इस्लाम की राह पर चलना चाहती हूं और इसी राह पर चलते हुए अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूं।
 
उन्होंने लिखा, मेरी डिजिटल प्रेजेंस भी अब इस्लामिक लाइफस्टाइल के बारे में ही होगी। मैं बस आप सभी से गुजारिश करना चाहती हूं कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखना। आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया।
 
कभी ग्लैमरस अवतार से पर्दे पर तहलका मचाने वाली अनम फैयाज अब सिर्फ हिजाब और बुर्के में नजर आती हैं। अनम ने बताया कि उनकीडिजिटल प्रेजेंस उनके इस्लामिक लाइफस्टाइल को ही दर्शाएगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
The Night Manager वेबसीरिज रिव्यू: बढ़िया एक्टिंग के सहारे द नाइट मैनेजर बनाती है पकड़