शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan burnt her stomach while doing film promotion video viral
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (16:03 IST)

मूवी प्रमोशन के दौरान सारा अली खान के साथ हुआ हादसा, जला एक्ट्रेस का पेट

sara ali khan burnt her stomach while doing film promotion video viral - sara ali khan burnt her stomach while doing film promotion video viral
Sara Ali Khan video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी दो अपकमिंग फिल्मों 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में इन दिनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिलहाल, सारा अली खान इन फिल्मों के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। 
 
इसी बीच सारा अली खान को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो एक हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में सारा का पेट भी जल गया है। 
 
वीडियो में सारा अली खान मेकअप कराते दिख रही हैं। वह अपने अंदाज में सभी को नमस्ते कहते हैं। वह कहती हैं, एक साथ दो-दो फिल्मों का प्रमोशन कर रही हूं और इस दौरान मेरे पेट जल गया है। अब क्या करें इससे हमें सबक मिल गया है। दुर्भाग्य से ये हमारे साथ हुआ है। 
हालांकि सारा अली खान ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये हादसा उनके साथ कैसे हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है। आज की ताजा खबर मैं जल गई। क्या करे सबक सीखा। हम क्या कहे- अशुभ दुर्भाग्य। लेकिन कम से कम ये मर्डर मुबाकर नहीं।
 
बता दें कि सारा अली खान की फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके बाद उनकी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
महिला दिवस पर पढ़ें चटपटा लेटेस्ट जोक: इस पुरुष को सलाम, नारी को दिए बेहतरीन नए नाम