मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Amrita Singh, Dimple Kapadia, Simmba, Ranveer Singh
Written By

सारा अली खान, अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया का ट्रेडिशनल अवतार

सारा अली खान, अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया का ट्रेडिशनल अवतार - Sara Ali Khan, Amrita Singh, Dimple Kapadia, Simmba, Ranveer Singh
अमृता सिंह अपनी बेटी सारा अली खान को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं। वे सारा के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर चिंता में भी हैं। हालांकि टैलेंटेड सारा को रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' मिल गई है इसलिए अब अमृता सिंह भी खुश हैं। हाल ही में अमृता सिंह और उनकी कार्बन कॉपी सारा का एक पिक्चर सामने आया है जिसमें दोनों ही बेहतरीन लग रही हैं। 
 
हमेशा वेस्टर्न में ट्रेंडी दिखने वाली सारा इस बार ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं। वे अपने ज़माने की लाजवाब एक्ट्रेसेस अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ नज़र आईं। इस पिक्चर में तीनों अपने ट्रेडिशनल अवतार में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। यह पिक्चर डिजाइनर अबु जानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं। 
 
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा बेस्ट से भी बेस्ट.. मां अमृता सिंह, बेटी सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया.. सभी अबु जानी संदीप खोसला फैशन के कूटॉर में हमेशा। 
 
सारा इसमें गोल्डन लांग कुर्ती पहनी नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपने बाल गुथे हुए हैं। वहीं अमृता सिंह ने अनारकली और उसपर ब्लैक गोल्डन चुन्नी डाली हुई है। डिंपल कपाड़िया ने व्हाइट सिल्क और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहन रखी है। 
 
सारा अली खान से भी फैंस को उनकी मां के जैसी ही उम्मीद है। सारा फिलहाल 'सिम्बा' की शूट में व्यस्त हैं। 
ये भी पढ़ें
हाईजैक की कहानी