• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. High Jack, Story, Synopsis, Movie Preview, Hindi Film
Written By

हाईजैक की कहानी

हाईजैक
बैनर : फैंटम प्रोडक्शन्स 
निर्माता : अरुण प्रकाश, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना
निर्देशक : आकर्ष खुराना 
संगीत : न्यूक्लिया, श्वेतांग शंकर, स्लोचीता, रजत तिवारी, अनुराग सालकिया 
कलाकार : सुमित व्यास, सोनाली सैगल, मंत्रा, कुमुद मिश्रा
रिलीज डेट : 27 अप्रैल 2018 
 
हाईजैक कहानी है ऐसे परेशान कर्मचारियों की जिनकी एअरलाइन अब बंद होने जा रही है। वे इस एअरलाइन की आखिरी फ्लाइट को हाईजैक करते हैं ताकि अपने पैसे वसूल सके। इस फ्लाइट में डीजे राकेश भी सवार है। कुछ मजेदार और कुछ अजीब लोग भी फ्लाइट में हैं। हाईजैक होने के बाद कुछ ऐसी घटना घटती है कि फ्लाइट में बैठे लोग मूड में आ जाते हैं और एक बड़ी पार्टी शुरू होती है। जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर।
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
क्या संजय दत्त इस लायक हैं कि उन पर फिल्म बनाई जाए...